हम अपने बच्चों व समाज के लोगों में ब्राह्मण होने के संस्कार डालें - परशुराम सेना

Subscribe






Share




  • National News

हम अपने बच्चों व समाज के लोगों में ब्राह्मण होने के संस्कार डालें - परशुराम सेना

दिव्यांजली पाण्डेय टीटीआई न्यूज़

नोएडा। राष्ट्रीय परशुराम सेना ने वैश्विक महामारी में सहभागिता एवं विप्र वैचारिकी के प्रकाशन पर मंथन

राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश प्रभारी रोहिताश चतुर्वेदी की अध्यक्षता, बाल कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनन चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य और संकल्प से सिद्धि अभियान राजस्थान के संयोजक डॉ. लोकेश चतुर्वेदी के विशिष्ट आतिथ्य में मीडिया प्रभारी पंडित सोनू  जाटोली के तकनीकी प्रयासों से वर्चुआल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी ने कहा कि हम अपने बच्चों व समाज के लोगों में ब्राह्मण होने के संस्कार डालें। वे 260 गरीब असहाय अनाथ बच्चों की शिक्षा-दीक्षा खानपान की व्यवस्था करते हैं। समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करना है। स्मारिका नियमित निकले, जिससे समाज पर शिक्षाप्रद एवं सकारात्मक असर पड़े। 

अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने मीटिंग का संचालन करते हुए कहा कि संगठन ने कोरोना काल में एलकेजी से कक्षा आठ तक नि:शुल्क वर्चुअल क्लास चल रही हैं। गरीब व असहायों को राशन किट दी जा रही हैं और कहा कि शीघ्र ही 225 पेज की विप्र वैचारिकी जिसमें देश के विद्वान साहित्यकार एवं समाज के मनीषियों के लेख विचार एवं उत्कृष्ट कार्य प्रकाशित किए जाएंगे।

प्रदेश महामंत्री श्याम सुन्दर कटारा ने विप्र वैचारिकी प्रकाशन के लिए एक कमेटी गठन कर संपादक मण्डल नियुक्त कर समाज हित में शिक्षाप्रद एवं साहित्यिक लेख विचार एवं विज्ञापन फोटो संगठन की अब तक की प्रगति समाज के उत्कृष्ट योगदान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची व कमेटियों का गठन करना होगा। डॉक्टर लोकेश चतुर्वेदी ने स्मारिका के लिए मदद करने को कहा। कवियत्री रुचि चतुर्वेदी ने कविता के माध्यम से भगवान् परशुराम के गुणों का बखान किया। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शर्मा भोपाल प्रदेश अध्यक्ष महिला दीप्ति तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा प्रोफेसर लाला शंकर गायावल ने अपने विचार रखे। मीटिंग में नरेंद्र पाराशर अरुण गौड़ नॉयेडा प्रदेश प्रभारी रोहिताश चतुर्वेदी सुमन कौशिक नितेश कौशिक ब्रज भूषण शर्मा कोषाध्यक्ष मनीष कलशांडा चिराग शर्मा लीना ठाकुर बांसवाड़ा भावना शर्मा दौसा बलराम मिश्रा कवि गिरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर