आज 24 मार्च 2021 के मंगला दर्शन राजाधिराज ठाकुर श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर मथुरा

Subscribe






Share




  • Darshan

RajaDhiraj गोविंद गाढ़ी भीड़ में ठाड़ौ मैं अकेलौ!

विशेष अनुरोध - जैसे ही आपको मंगलकारी मंगला दर्शन मिलें आप बगैर एक भी सेकंड का समय गंवाए इन्हें अपनी टाइमलाइन पर शेयर करा दिया करें जिससे अन्य श्रध्दालुओं को भी इन दर्शनों का लाभ मिल सके क्योंकि नास्तिक स्पैमर्स यदि आप से पहले इन दर्शनों को लाइक या शेयर कराकर थोक के भाव में ऐसी कारिस्तानियां कर देते हैं कि फिर दर्शन सिर्फ उन्हीं के होकर रह जाते हैं एक तरह से वे राजाधिराज को कैद कर लेते हैं और उन्हें सच्चे वास्तविक भक्तों और आस्तिकों तक नहीं पहुंचने देते हैं इसलिए आप स्थितियों को समझिए कि क्या चल रहा है आजकल जो कुछ आपको बताया जा रहा है वह पूर्णतया बिल्कुल सही है इसमें कुछ भी असत्य नहीं है अतः आप राजाधिराज के दर्शनों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और यदि सामान्य रूप में अकाउंट को चेक करते समय आपको दर्शन न मिलें तो आप कृपया हमारे अकाउंट पर स्वयं आकर दर्शन किया करें और उनके विस्तार में अपना योगदान दिया करें जिससे कि यह उन भक्तों तक पहुंच सकें जो इनके प्यासे हैं उनकी प्यास बुझेगी तो अपने आप को पुण्य अवश्य मिलेगा प्रभु स्पैमर्स को माफ कर दें क्योंकि उन्हें नहीं मालूम कि वह कितना बड़ा अपराध कर रहे हैं असली दोषी तो वह हैं जो उनसे यह अपराध करा रहे हैं।

आज 24 मार्च 2021 के मंगला दर्शन राजाधिराज ठाकुरश्री द्वारिकाधीशजी महाराज और रुकमणी मैया मथुरा उत्तर प्रदेश भारत

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर