ब्रेकिंग न्यूज़, मथुरा : लव जेहाद की शिकार छात्रा बरामद, शिक्षक गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

सुरीर मथुरा 5 दिसंबर 2020 

लव जिहाद का शिकार हुई जनपद की एक छात्रा को आरोपी बेहोश कर अपने गृह जनपद हापुड़ ले जाने में सफल हो गया। परिजनों की सर्तकता और पुलिस की तीव्र कार्यवाही के चलते आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और इससे पूर्व ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 

मामला टैंटीगांव क्षेत्र का है, जिसमें इस गांव के एक स्कूल में नियुक्त हापुड़ निवासी शिक्षक फिरोज खान द्वारा एक छात्रा को बहला-फुसलाकर पहले तो अपने नजदीक लाने के लिए प्रेम प्रसंग का जाल बुना गया और फिर जब छात्रा उससे मिलने-जुलने लगी तो आरोपी अपने इरादों को अंजाम देने की नीयत से छात्रा को अपने गृह जनपद हापुड़ ले गया। 

घर से अचानक गायब हुई छात्रा की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई। मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और सर्विलांस की मदद से आरोपी को उसके हापुड़ स्थित घर से दबोच लिया। पुलिस ने शनिवार छात्रा को हापुड़ में आरोपित के कब्जे से बरामद कर लिया। 

सुरीर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय छात्रा टैंटीगांव स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है।

गुरुवार सुबह घर से साइकिल पर स्कूल जाते समय गायब हो गई थी। छात्रा के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया। सर्विलांस की मदद से लोकेशन मिलने पर सुरीर पुलिस शनिवार को दविश देकर छात्रा को हापुड़ में आरोपित के कब्जे से बरामद कर लिया। बताया गया कि आरोपित टीचर फिरोज हापुड़ में मुहल्ला कोटला मेवातियान का रहने वाला है। टैंटीगांव स्थित स्कूल में आठ महीने तक टीचर की नौकरी की थी। फिरोज ने स्कूल में पढ़ रही छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। मोबाइल पर छात्रा से प्रेम मोहब्बत की बात करता था। छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि गुरुवार को स्कूल आते समय रास्ते में नशीला रुमाल सुंघा कर टीचर फिरोज गाड़ी में डाल ले गया था।

सुरीर कोतवाली इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी ने बताया कि बरामद छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण और कोर्ट में बयान कराने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को अपहरण के आरोप में जेल भेजा जा रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर