यूपी पुलिस TUV 300 लेकर इसे पकड़ने निकली है . . .

Subscribe






Share




  • National News

ये है हाथरस की नक्सल_भौजी  राजकुमारी। 

इसे मध्यप्रदेश के जबलपुर में बताया जा रहा है।

यूपी पुलिस TUV 300 लेकर इसे पकड़ने निकली है।

हाथरस कांड की चल रही जांच के बीच अब एक रहस्यमयी ​महिला के बारे में बातें सामने निकलकर आई हैं। एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला का कनेक्शन किस संगठन से है?

कभी अंंग्रेजी में बातें करती थी, तो कभी खुद को फॉरेंसिक एक्सपर्ट बताती थी। कभी कहती थी कि वह बंदूक उठा लेगी और सबसे बदला लेगी। कभी जबलपुर की रहने वाली बताकर कहती थी कि वह परिवार के हालात को देखते हुए यहां रहने आई है, ताकि उनका मनोबल बढ़ा सके।बब एक महिला जो हाथरस के पीड़िता के परिवार के साथ कई दिन रही, वह ये सब बातें मीडिया के सामने कहने से हिचकती नहीं थी।

पीड़िता परिवार के यहां सीसीटीवी कैमरे लगते ही गायब हुई महिला

कोई भी राजनीतिक या सामाजिक डेलिगेशन आए, ये महिला परिवार के साथ मौजूद रहती और डेलिगेशन में शामिल लोगों से बात करती। लेकिन जैसे ही प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए और पीड़िता के घर में रह रहे लोगों से परिवार के रिश्तों को लिस्ट में दर्ज किया, वैसे ही यह महिला गायब हो गई, जिसके बाद सवाल खडे़ हो रहे हैं कि आखिर "वो कौन थी?"

रिपोर्ट -विमल मिश्रा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर