उत्तर प्रदेश, मथुरा : फरह पुलिस ने एससी/एसटी और पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 1 अक्टूबर 2020 

दिनांक 26.09.2020 को वादी साहव सिंह जाटव पुत्र मंगूराम निवासी पींगरी थाना फरह जनपद मथुरा की तहररी दी कि अभियुक्तगण 1. राज उर्फ विकास पुत्र कमलो उर्फ कमल सिंह 2. नरेन्द्र पुत्र दीवान सिंह निवासी गण पींगरी थाना फरह मथुरा द्वारा वादी की नावालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर बलात्कार कर अश्लील फोटो बनाकर मोवाइल फोन में वायरल करना तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने के सम्बन्ध में दाखिल की इस सम्बन्ध में थाना हाजा मु0अ0सं0 284/20 धारा 363/366/376डी/504/506भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 3/4 पोक्सो एक्ट व 67ए आई0टी0 एक्ट किया गया।

अभियुक्त राज उर्फ प्रकाश पुत्र कमलो उर्फ कमल सिह निवासी पींगरी थाना फरह जनपद मथुरा उम्र 21 को आज दिनांक 01.10.2020 को रेलवे फाटक के पास फरह से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही का जा रही है।  

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

राज उर्फ प्रकाश पुत्र कमलो उर्फ कमल सिह निवासी पींगरी थाना फरह जनपद मथुरा उम्र 21

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-

1. प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद भारद्वाज थाना फरह जनपद मथुरा।

2. उ0नि0 डिगम्बर सिंह थाना फरह जनपद मथुरा।

3. का0 2461 अजय प्रताप सिह थाना फरह जनपद मथुरा ।

4. का0 958 राकेश यादव थाना फरह जनपद मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर