मथुरा में निकली सपा की साइकिल यात्रा

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 5 अगस्त 2021

समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता पंडित जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर नगर में साइकिल यात्रा निकाली गई प्रदेश में बेकारी महंगाई भ्रष्टाचार पुलिस उत्पीड़न किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाओं के शोषणकारी नीतिययो तथा आजम साहब के खिलाफ झूठे मुकदमों के खिलाफ लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में साइकिल यात्रा का शुभ आरंभ डीग गेट से किया गया साइकिल यात्रा के प्रभारी एमएलसी डॉ. संजय लाठर ने झंडी दिखाकर किया साइकिल यात्रा का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद एडवोकेट सपा नेता अनिल अग्रवाल जागेश्वर यादव राजाराम शर्मा युवा अध्यक्ष मुन्ना मलिक चौधरी सईद प्रह्लाद यादव ने किया सपाई लाल टोपी व पटके पहनकर साइकिलों पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तथा अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे सपाइयों के साथ साथ स्थानीय नागरिक भी साइकिल यात्रा में शामिल रहे साइकिल यात्रा डिजिट से आरंभ होकर भरतपुर गेट होली गेट सदर डैमपियर तहसील नया बस अड्डा कृष्णा नगर मंडी चौराहा से होते हुए सोंख रोड पर समाप्त हुई इस अवसर पर प्रभारी एमएलसी डॉ संजय लाठर ने कहा पंडित जनेश्वर मिश्र ने सदैव अन्याय शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ी भाजपा सरकार में समाज के प्रत्येक वर्ग का शोषण किया जा रहा है बेरोजगारी नए युवाओं का भविष्य अंधकार में कर दिया है महंगाई चरम पर है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है सरकार लाठी व गोली के दम पर जनता की आवाज दबाना चाहती है लोकतंत्र का गला घोंट दिया है

पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद एडवोकेट ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार ने सभी के हितों के लिए कार्य किया तथा विकास कार्य कराए भाजपा के काले कारनामों का अंत 2022 में हो जाएगा जनता सबक सिखा देगी

युवा के अध्यक्ष भारत भूषण शर्मा व पूर्व अध्यक्ष राजन रिजवी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सतीश पटेल गुड्डू खान ने कहा कि सरकार चारों ओर फैल है प्रदेश में जंगलराज कायम है

साइकिल यात्रा में चौधरी सईद कुरैशी राजेश कंडेरे रमेश कुशवाहा अरुण दीक्षित रवि यादव रितु गोयल श्याम मुरारी चौहान भूरा शेख मुरारी लाल कटारा देवेश यादव अमित यादव  राजू यादव शबाना खान अनु कुरैशी मुनव्वर हुसैन देवेंद्र आरिफ कुरैशी आशिक खान रघुराज यादव संजय फारुकी कमरुद्दीन मलिक साबिर उस्मानी शाहरुख उस्मानी संदीप दिवाकर अशोक शर्मा पिंटू शैली खान पार्षद जाकिर कुरेशी पार्षद अब्दुल मलिक मनोज गोयल रामकिशन शर्मा लोकेंद्र चौधरी इमरान फारुकी राजेंद्र पटेल मान सिंह पटेल जीतू सुमित आशीष अग्रवाल वकील फारुकी नुन्ना मेंबर जुल्फिकार अली यूनिस गोविंद धनगर पवन चौधरी आरिफ खान कुर्बान मलिक अजलान अजलान वारसी मनीष आजाद चरण सिंह गुर्जर राजेंद्र सिंह राजपूत इरफान कुरैशी टीकम सिंह, राहुल कुलदीप गौतम धर्मेन्द्र महावर, टीकम सिंह, गोविन्द बघेल, अशोक पटेल, कोमल, रासबिहारी उपाध्याय, होतीलाल शर्मा, सिराज खान, राजेश कंडेरे, शेरा यादव, भागचंद शर्मा धनीराम, बलराम, किशन वीर सिंह, मोहित यादव, किशनवीर सिंह, अवधेश शर्मा, दामोदर, मुनेश, दरव सिंह, आरिफ खान ,धांसू भाई,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे भवदीय तनवीर अहमद पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मथुरा

Watch Related Video :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर