उत्तर प्रदेश, मथुरा : 3 तमंचों के साथ युवक गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 23 सितम्बर 2020

 

थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मय 03 अदद तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा एंव क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक महावन श्री जसबीर सिंह द्वारा मय टीम द्वारा दिनांक 22.09.2020 समय 21.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम हबीवपुर थाना महावन से अभियुक्त राजन पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव बसई हबीबपुर थाना महावन जनपद मथुरा को मय एक अदद तंमचा मय 01 अदद कार0 315 बोर जिन्दा व 2अदद तमंचा व 2 अदद कारतूस जिन्दा 12बोर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता राजन पुत्र अतर सिंह निवासी गाँव बसई हबीबपुर थाना महावन जनपद

 

मथुरा बरामदगी

 

1. 01 अदद तमंचा मय 01 अदद कार0 315 बोर जिन्दा

 

2. 02 अदद तमंचा व 2 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

 

1. प्रभारी निरीक्षक महावन जसबीर सिंह थाना महावन 2. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार थाना महावन मथुरा।

 

2. का0 2025 मेघराज सिंह थाना महावन मथुरा। 3. का 0 1044 जितेंद्र सिंह थाना महावन मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर