उत्तर प्रदेश, मथुरा : नौहझील में बीयर उधार न देने पर गोली मारी

Subscribe






Share




  • National News

वारदात दर वारदात से थर्राया नौहझील।

उधार बीयर न देना सेल्समैन को पड़ा महंगा। 

बीयर लेने आये युवक श्यामू जिंदल ने सेल्समैन को मारी गोली। 

गोली लगने से घायल सेल्समैन संतोष अस्पताल में भर्ती। 

मौके पर पहुँची पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी।

थाना नौहझील इलाके के बाजना रोड का मामला।

 

दीपक गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

नौहझील (मथुरा) 17 अगस्त 2020

 

नौहझील वारदात दर वारदात से थर्राया नौझील उधार बीयर न देना सेल्समैन को भारी पड़ गया। घटना कस्बा नौझील के मथुरा रोड की पुलिस जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी आपको बतादें कि कस्बा नौझील मैं लूटपाट चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही है।

यह घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इससे पुलिस की लापरवाही समझे या सुस्ती अवगत करा दें कस्बा नौझील के मथुरा रोड स्थित बियर के ठेके पर कस्बे के श्यामू जिंदल पुत्र नानक जिंदल उधार बीयर लेने ठेके पर पहुंचा वहां सेल्समैन संतोष यादव ने उधार बियर देने से मना कर दिया।

जिससे श्यामू जिंदल बौखला गया और उसने सेल्समैन संतोष यादव को गोली मार दी गोली सेल्समैन के सीधे हाथ की बाजू में जा धंसी जिससे सेल्समैन वहीं लहूलुहान होकर गिर गया तथा वहां से श्यामू जिंदल मौका देख कर भाग खड़ा हुआ जिससे ठेके पर अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया।

आनन-फानन में सेल्समैन संतोष यादव को सीएससी ले जाया गया जहां से उसे मथुरा के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है कि आरोपी श्यामू जिंदल पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है मगर उस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर