सपना भूखा न सोए कोई अपना

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 3 अप्रैल 2021

इंडियन रोटी बैंक मथुरा के तत्वावधान में 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस के सापेक्ष में आइये खुशियां बांटे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत  सही मायने में समाज के कुपोषित, जरूरतमंदों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने  की एक छोटी सी कोशिश की गयी। जो बच्चे इन छोटी-छोटी खुशियों से दूर रहते हैं इन्हीं बच्चों को उनकी खुशियां लौटाने की एक  मात्र कोशिश की है। 

गुरुवार को जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निशुल्क शिक्षा केन्द्र पन्ना पोखर पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सेकड़ों की संख्या में बच्चों को मैगी, बिस्कुट व कुरकुरे आदि भोजन सामग्री वितरण की।

इंडियन रोटी बैंक मथुरा जिले की कोर्डिनेटर शालू अग्रवाल की यही कोशिश रही है कि हमारे देश में कहीं कोई भूखा ना सोए व गरीब एवं असहाय बच्चों को भी उनकी खुशियां मिले, इसी कोशिश में आज मथुरा की सारी यूनिट ने मिलकर उनकी खुशियां बरकरार रखी।

इंडियन रोटी बैंक कोरोना काल से प्रतिदिन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व गरीब एवम असहाय को खाद सामग्री  एवं निस्वार्थ घर घर भोजन एकत्रित करके गरीबो को भोजन वितरण कर रही है।

इंडियन रोटी बैंक जिला वाइस कोर्डिनेटर रविन्द्र बँसल ने कहा कि मथुरा जिले में भूखे लोगो तक भोजन पहुँचाने की एक अनोखी मुहिम शुरू हुई है इस मुहिम का उद्देश्य भोजन के अधिकार को जमीन पर उतारना है। इंडियन रोटी बैंक का उद्देश्य गरीब, बेसहारा लोगो को घर का बना खाना खिलाना  है।

इंडियन रोटी बैंक मथुरा के माध्यम से आम जनता भी गरीब लोगों की मदद कर सकती है। कार्यक्रम में दीप्ति अग्रवाल, प्रदीप आनंद महाराज, बच्चू सिंह , आशीष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शहजाद बैग आदि उपस्थित हुए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर