मथुरा की नौहझील पुलिस ने बोलेरो सवार पशु तस्कर पकड़े

Subscribe






Share




  • States News

पीआरओ एसएसपी

मथुरा 9 फरवरी 2021

थाना नौहझील जनपद मथुरा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को 03 रास बैल जवान, 01 बछड़ा व एक अदद बोलरो पिकअप रजि0 न0 UP81AF9893 व एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर  के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

 

वरिष्ठ पुलिस मथुरा के वाहन चैकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों के चैकिंग अभियान के दौरान व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी माँट के निर्देशो के अनुपालन में, प्रभारी निरीक्षक  मय पुलिस टीम के साथ वास्ते देखरेख शान्ति सुरक्षा व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन में कस्बा नौहझील मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली एक बोलरो पिकअप न0- UP81AF9893 जो बाजना की तरफ से आ रहा है  जिसमे जवान उम्र के बैल व बछडे ढूष – ठूस कर निर्दयतापूर्वक भरकर बोलरो मे जाल  लगाकर तिरपाल से पूरी तरह  से बन्द करके बैलो का वध करने के लिए ले जाये जा रहे है और पिकअप कोसीकला की तरफ जायेगी इस सूचना पर हम पुलिस वाले यमुना पुल के पास पहुंचे तो कस्वा नौहझील मे चामड तिराहे के पास चैकिग करते हुए मुखविर द्वारा बताये गये पिकअप का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय बाद एक बोलरो पिकअप तिरपाल से ठकी हुयी दिखायी दी जिसे देखकर आड मे खडे मुखविर  ने बताया कि यही बोलरो पिकअप है औऱ चला गया पास आने पर उपरोक्त बोलरो को टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो नही रूका औऱ बोलरो को और अधिक तेजी से शेरगढ रोड की ओर भागने लगा चालक सीट वाले व्यक्ति ने बोलरो गाडी को शेरगढ रोड पर यमुना पुल से करीब 50 कदम पहले रोककर जोर से चिल्लाया की पुलिस है मारो सालो को और दूसरे व्यक्ति ने हम पुलिस फोर्स पर हाथ मे पकडे तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर किया  जिससे हम पुलिस वाले बाल – बाल बच गये और भागने का प्रय़ास करने लगे हम पुलिस वालो ने दौनो व्यक्तियो को भागने का कोई मौका न दिये बगैर अपने आपको  बचाते हुये  यमुना पुल  के पास नौहझील की तरफ पकड लिया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा तो अपने नाम लक्ष्मण S/O श्री महेन्द्र सिह R/Oजरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा व मुकेश S/O पप्पू उर्फ मुनीम R/O आजनौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा बताया जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त मुकेश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर  रस्सा व तिरपाल को हटवाकर चैक किया गया तो बोलरो के अन्दर 03 रास बैल व एक बछडा निर्दयतापूर्वक ठूस- ठूस कर भरे हुये है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 0049/2021 धारा 3/5(क) व 8 गोवध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम बनाम लक्ष्मण व मुकेश उपरोक्त व मु0अ0सं0 50/21 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) बनाम अभि0गण लक्ष्मण व मुकेश उपरोक्त व मु0अ0सं0 51/21 धारा 3/25 आ0अधि0 बनाम अभि0 मुकेश उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त व माल बरामद शुदा नाजायज  तंमचा व कारतूस को थाने पर लाकर दाखिल किया गया । अभियुक्तगण लक्ष्मण व मुकेश उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।   

 

आपराधिक इतिहास –

 

अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र श्री महेन्द्र सिह नि0 जरैलिया थाना नौहझील जनपद मथुरा

1.मु0अ0सं0 49/21 धारा 3/5(क) व 8 गोवध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना नौहझील मथुरा

2. मु0अ0सं0 50/21 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) थाना नौहझील मथुरा

 

अभियुक्त मुकेश पुत्र पप्पू उर्फ मुनीम नि0 आजनौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा

1.मु0अ0सं0 49/21 धारा 3/5(क) व 8 गोवध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना नौहझील मथुरा

2. मु0अ0सं0 50/21 धारा 307 भादवि0 (पु0मु0) थाना नौहझील मथुरा

3.मु0अ0सं0 51/21 धारा 3/25 आ0अधि0 थाना नौहझील

4.मु0अ0सं0 833/20 धारा 3/5(क) व 8 गोवध अधिनियम थाना कोसीकलां मथुरा

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री लौकेश सिह भाटी 

2. व0उ0नि0 श्री राजकुमार 

3. उ0नि0 श्री प्रविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी नानकपुर 

4. है0का0 1369 बलराम सिंह

5. का0 1544 हरपाल सिंह

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर